पश्चिम बंगाल में BJP को झटका, निलंबित नेता जयप्रकाश मजूमदार TMC में शामिल

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निलंबित नेता जयप्रकाश मजूमदार (Jay Prakash Majumdar) ने मंगलवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया. वह पिछले कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भगवा दल के नेतृत्व की लगातार आलोचना कर रहे थे. इस दौरान टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

मजूमदार को टीएमसी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मजूमदार यहां नजरूल मंच में पार्टी की संगठनात्मक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की मौजूदगी में सत्तारूढ़ दल में शामिल हुए.

उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम ने पार्टी का झंडा दिया. बनर्जी ने कहा, ‘जयप्रकाश मजूमदार टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे.’ मजूमदार और रितेश तिवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भाजपा ने जनवरी में निलंबित कर दिया था.

कराची में मारा गया कंधार प्लेन हाईजैक में शामिल आतंकी, पहचान छिपाने के लिए बन गया था व्यापारी

इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, ‘बीजेपी भ्रष्‍टाचार वाली पार्टी है. वे लोकतंत्र को खत्‍म करना चाहते हैं.’ उन्‍होंने कहा, ‘ कल विधानसभा में लोकतंत्र को बचाने के लिए टीएमसी की महिला विधायकों को धन्‍यवाद.’