शिवसेना के विधायक ने लिखा लेटर बम, पीएम मोदी को लेकर उद्धव ठाकरे को दे डाली बड़ी सलाह

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। ये एक सामान्य पत्र नहीं बल्कि लेटर बम है। प्रताप सरनाईक ने अपने पत्र मे लिखा कि एनसीपी और कांग्रेस को अपना मुख्यमंत्री चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ना चाहती है और एनसीपी शिवसेना से नेताओं को तोड़ रही है।

उन्होंने आगे कहा कि इस स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि एनसीपी को केंद्र से परोक्ष समर्थन प्राप्त है क्योंकि एनसीपी नेताओं के पीछे कोई सेंट्रल एजेंसी नहीं लगी है। प्रताप सरनाईक के पत्र में आगे लिखा कि वो उद्धव ठाकरे और उनके नेतृत्व में विश्वास करते हैं लेकिन कांग्रेस और एनसीपी हमारी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि मेरा मानना है कि अगर आप (मुख्यमंत्री) पीएम मोदी के करीब आते हैं तो और बेहतर होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम एक और बार साथ आए तो ये पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए बहुत फायदेमंद होगा।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में फिर तेज हुई सियासी हलचल, पीएम मोदी ने बनाई नई रणनीति

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि केंद्रीय एजेंसियां बिना गलती के हमें टारगेट कर रही हैं, अगर आप पीएम मोदी के करीब आ जाएंगे, तो रविंद्र वायकर, अनिल परब, प्रताप सरनाईक और उनके परिवार, जिन मुश्किलों से गुजर रहे हैं, वो खत्म हो जाएंगी।