तमिलनाडु के पूर्व मंत्री पर पुलिस ने कसा शिकंजा, मलेशियाई महिला ने लगाए गंभीर आरोप

शादी का झांसा देकर एक मलेशियाई युवती से तीन साल तक दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने के मामले में आरोपित में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री एवं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के नेता एम. मणिकंदन को रविवार सुबह पुलिस की स्पेशल टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करके उन्हें चेन्नई लाया जाएगा।

पूर्व मंत्री मणिकंदन ने इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी लेकिन उनकी याचिका खारिज कर हो गई थी। इसके बाद से मणिकंदन फरार हो गए थे। पुलिस इस मामले में मणिकंदन की तलाश में मदुरै और रामनाथपुरम में कई स्थानों पर छापे मारे। सूचना के आधार पर तीन दिन बाद रविवार सुबह चेन्नई पुलिस की एक टीम ने मणिकंदन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया।

पूर्व मंत्री के खिलाफ मलेशिया की एक युवती की शिकायत पर अड्यार महिला पुलिस ने दो हफ्ते पहले मामला दर्ज किया था। पुलिस ने उनके खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: शिवसेना के विधायक ने लिखा लेटर बम, पीएम मोदी को लेकर उद्धव ठाकरे को दे डाली बड़ी सलाह

मलेशियाई युवती का आरोप है कि कि वह 2017 में मणिकंदन से मिली थीं, जब वह मंत्री थे। उसने आरोप लगाया कि उसने उसे प्रताड़ित किया और उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया।