शशि थरूर ने जारी किया घोषणापत्र, कांग्रेस में करना चाहते हैं ये सुधार

लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष पद का चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में शशि थरूर का मुकाबला पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से होगा। शशि थरूर ने गुरुवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। जिसमें शशि थरूर ने प्रदेश अध्‍यक्षों के कार्यकाल को सीमित करने की पैरवी की है। इसके अलावा 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्‍कर देने के लिए कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया और बताया कि वो कांग्रेस में क्‍या सुधार करना चाहते हैं?

शशि थरूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा मेरा उद्देश्‍य पार्टी को पुनजीर्वित कर अपनी कांग्रेस पार्टी को देश भर के राज्‍यों में सक्रिय करना है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को सशक्‍त बनाने के अलावा सत्‍ता का विकेंद्रीकरण करना और लोगों के संपर्क में लगातार बने रहना है। उन्‍होंने कहा कि ये वो मूल बातें हैं जो 2024 के आम चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा को कड़ी टक्‍कर देने के लिए कांग्रेस को राजनीतिक रूप से फिट बनाएगा।

काम करने के तरीके में सुधार करने की जरूरत है

शशि थरूर ने कहा हमें अपनी पार्टी के काम करने के तरीके में सुधार करने की जरूरत है। हमें युवाओं को पार्टी में लाने और उन्हें वास्तविक अधिकार देने की आवश्‍यकता है। हमें मेहनती और लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को अधिक सम्मान देना चाहिए।

घोषणा पत्र में शामिल किए है ये प्‍वाइंट

शक्तियों का विकेंद्रीकरण, बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना, महासचिवों और राज्य प्रभारियों को राष्ट्र निर्माण गतिविधियों के लिए इस्‍तेमाल करना , और राज्य अध्यक्षों को उनके कार्यकाल को सीमित करने के अलावा उन भर भरोसा कर उन्‍हें निर्णय लेने की स्‍वतंत्रता देना समेत 10 प्‍वाइंट शामिल किए हैं।

“मैं चाहता हूं कि कांग्रेस युवा भारत की पार्टी बने” शशि थरूर ने कहा

“मैं चाहता हूं कि कांग्रेस युवा भारत की पार्टी बने। मैं युवा भारत की आकांक्षाओं, सपनों और आशाओं का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं, जैसे पूर्व प्रधान मंत्री स्‍वर्गीय राजीव गांधी ने 40 साल पहले करने का प्रयास किया था । वो दूरसंचार और आईटी क्रांति लाने में सफल हुए थे। हमें भी अब युवा भारत के लिए उपलब्ध अवसर का लाभ उठाने के लिए आगे बढ़ना होगा। उन्‍होंने कहा मैं युवाओं का समर्थन पाकर बहुत खुश हूं” ।

मल्लिकार्जुन खड़गे से मुकाबले पर बोली ये बात

बता दें कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के चुनाव में शशी थरूर का मुकाबला पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से हैं। उनके लिए बात करते हुए थरूर ने कहा उनके लिए मेरे मन में सम्‍मान है। उन्‍होंने कहा ये मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा है इसका विचारों से कोई लेना- देना नहीं है क्योंकि हम दोनों एक ही पार्टी से हैं।