बेटे असद के एनकाउंटर और पति अतीक अहमद की हत्या के बाद लोग यह उम्मीद कर रहे थे कि शाइस्ता परवीन सामने सकती है या पुलिस के सामने सरेंडर कर सकती है लेकिन वह अभी भी छिप रही है। शाइस्ता परवीन की फरारी को लेकर कई तरह की थ्योरी सामने आई हैं। प्रयागराज सहित कई जगहों पर उसके छिपे होने की सूचना मिलने पर यूपी एटीएस ने दबिश दी और उन जगहों पर उसकी तलाश की लेकिन शाइस्ता हर बार फरार होने में कामयाब हो गई। अभी यूपी एटीएस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शाइस्ता और अतीक के बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने की है।

हर समय बुर्के में रहती है शाइस्ता
शाइस्ता को पकड़ने में इसलिए भी परेशानी आ रही है क्योंकि वो हर समय बुर्के में रहती है। बुर्के वाली हर महिला की तलाशी लेना संभव नहीं है और इसी का फायदा शाइस्ता परवीन उठा रही है। शाइस्ता की बिना नकाब वाली तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं। पुलिस के पास ये जानकारी है कि शाइस्ता परवीन कैसी दिखती है। शाइस्ता के लिए बुर्का बड़े काम आ रहा है। खुद एसटीएफ भी ये कह रही है कि बुर्के की वजह से शाइस्ता को पकड़ने में देरी हो रही है।
बुर्के की वजह से कंप्यूजन
इसी बुर्के की वजह से अतीक अहमद के जनाजे के दौरान कंफ्यूजन भी हो गया था। अतीक अहमद को रविवार को प्रयागराज में दफनाया गया था। उस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि शाइस्ता भी वहां आ सकती है। एक महिला बुर्का पहने हुआ वहां पहुंची भी। जिसके शाइस्ता होने की बात कही गी। हालांकि बाद में उसकी आईडी चेक की गई तो पता चला कि वो शाइस्ता नहीं कोई और थी।
यह भी पढ़ें: 4 दिन की रिमांड में अतीक अहमद और अशरफ के तीनों हत्यारोपी, SIT क्राइम सीन करेगी रीक्रिएट
कई जगहों पर यूपी पुलिस की छापेमारी
पुलिस शाइस्ता की तलाश के लिए उसके रिश्तेदारों के घर पर भी छापे मार रही है। जिसके लिए पुलिस प्रयागराज के चकिया में शाइस्ता के मायके पहुंची। जिसकी भनक लगते ही पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया। पूरा घर खुला छोड़कर ही अतीक के रिश्तेदार फरार हो गए हैं। घर का सामान बिखरा हुआ है। घर पर एक तलवार भी मिली। गत 24 फरवरी को उमेश पाल की हुई हत्या के कुछ दिन बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है। शाइस्ता के प्रयागराज-कौशांबी बॉर्डर पर छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने कई गांवों में छापेमारी की है, लेकिन शाइस्ता लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine