कैंसर जागरूकता को लेकर गोष्ठी का आयोजन, मैं हूं और रहूंगा के संकल्प के साथ करें बचाव

विश्व कैंसर दिवस पर पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी का आयोजन गुरूवार को किया गया। गोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएस वर्मा ने बताया कि हमारा शरीर कोशिकाओं (सेल) से बना होता है। जब यह कोशिकाएं अनियंत्रित तौर पर बढ़ती हैं और पूरे शरीर में फैल जाती हैं और शरीर के बाकी अंगों को प्रभावित करती हैं। इस प्रकार उन हिस्सों पर कोशिकाओं का ट्यूमर या गांठ बन जाता है। इस अवस्था को कैंसर कहते हैं। इस दौरान कैंसर से बचाव, उसके लक्षणों के बारे में जानकरी दी गई।

जनपद सलाहकार डा. प्रतीक गुबरेले ने जानकरी देते हुए बताया कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का सही समय पर लक्षण पहचान लेना और सही इलाज लेना बहुत जरूरी है। कैंसर का शुरूआती दिनों में इलाज होना संभव होता है। साथ ही 30 वर्ष की आयु के बाद सालाना स्वास्थ्य परिक्षण कराना बहुत जरूरी है। कैंसर के पहचान और इलाज लिए जनपद में मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट और जिला अस्पताल में गैर संचारी रोग यूनिट संचालित है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित इस गोष्ठी में एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह, एसपी  सिटी विवेक त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक राम जीवन यादव सहित चिकित्सक व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

अगर यह लक्षण हैं तो, सतर्क हो जाएं

चिकित्सकों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बीमारी को इन लक्षणों के होने से पहचाना जा सकता है। स्तन में गांठ या किसी भी तरह का बदलाव, आंत या मूत्राशय की आदतों में बदलाव या खून का आना, गले की खांसी जो काफी समय से बनी हो, शरीर में असामान्य रक्तस्त्राव या किसी पदार्थ का डिस्चार्ज, वजन में असामान्य उतार चढ़ाव आदि लक्षण यदि दिखें तो सावधानी बरतते हुए चिकित्सक से सलाह लें, और इलाज करवायें।

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : चौथे केस का फैसला सुरक्षित, 6 फरवरी को होगी सुनवाई

इन तरीकों से कर सकते हैं बचाव

चिकित्सकों ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे हालातों में इन तरीकों से इस भयावह बीमारी से बचाव किये जा सकते हैं। ऐसे में धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन न करें, अत्यधिक वजन या मोटापे से बचें, अल्कोहल और फास्ट फूड से बचें, सुरक्षित यौन संबंध के तरीके अपनाएं, रोज कसरत करें और पोषाहार लें, नियमित स्वास्थ्य का चेकअप कराएं, अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाव करना जरूरी, हेपेटाइटिस बी और ह्यूमन पप्लिलोमा वायरस से प्रतिरक्षित कर सकते हैं।