सीएम योगी के गोरखनाथ थाना क्षेत्र से ही चोरी हो गई स्कॉर्पियो, पुलिस खाली हाथ

लखनऊ। प्रदेश में अपराध और अपराधियों को खत्म करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र और गोरखनाथ मंदिर स्थित थाना क्षेत्र में कार चोरी का गैंग काफी सक्रीय है। इसका खुलासा 12 दिसम्बर को हुई एक घटना के बाद हुआ है। पीड़ित के मुताबिक कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है।

यह भी पढ़ें: मंदिर निर्माणः विश्व हिन्दू परिषद करोड़ों रामभक्तों के घर जाकर जुटाएगा पैसा

यह भी पढ़ें: देश के टॉप इंजीनियरों को सौंपा गया श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य, तैयार है प्लान

सीएम योगी के गोरखनाथ थाना क्षेत्र से ही चोरी हो गई स्कॉर्पियो, पुलिस खाली हाथ

बता दें कि थाना गोरखनाथ में शादी में शामिल होने आए एक परिवार की सफेद रंग की स्कॉर्पियो चोरी हो गई। पीड़ित पक्ष ने इसकी रिपोर्ट गोरखनाथ थाने में भी दर्ज कराई है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी गोरखपुर पुलिस चोरी गई स्कॉर्पियो कार का कोई अता-पिता नहीं लगा पाई है। सीएम योगी के गोरखनाथ थाना क्षेत्र से ही चोरी हो गई स्कॉर्पियो।

थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक विष्णु दत्त पाण्डेय ग्राम असनहरा पोस्ट रसूलपुर थाना डुमरियागंज सिद्धार्थनगर के निवासी हैं। वे अपनी मौसी के यहां शादी समारोह में पहुंचे थे। यहां इम्पीरियल लॉन से परिवार को मौसी के घर छोड़कर गये थे।

यह भी पढ़ें: शादी समारोह में फिजूलखर्चों से बचे हिन्दू समाज: हिन्दू महासभा

यहां उन्होंने रात 12 बजे सड़क पर सफेद रंग की स्कार्पियो यूपी 32 एचए 8099 पर लॉक कर खड़ी की थी। थोड़ा आराम करने के बाद जब वे बाहर आए तो करीब रात का डेढ़ बजा था। उनको अपनी स्कार्पियो कार यहां से गायब मिली। इसके बाद इस घटना की जानकारी उन्होंने वहीं से 112 पर पुलिस को दी। बता दें कि सीएम योगी के गोरखनाथ थाना क्षेत्र से ही चोरी हो गई स्कॉर्पियो।