सत्येंद्र जैन का नया वीड‍ियो: त‍िहाड़ जेल में सलाद खाते द‍िखे आप के मंत्री, 8 किलो वजन बढ़ने का दावा

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से एक नया CCTV फुटेज सामने आया है। सामने आए वीडियो में वह जेल की सेल में भरपूर भोजन लेते हुए दिख रहे हैं।

भाजपा ने बुधवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो जारी किया है। इसमें एक व्यक्ति उन्हें जेल में खाना परोसता दिखाई दे रहा है। तिहाड़ जेल के सूत्रों के अनुसार जेल में रहने के दौरान दिल्ली के मंत्री का वजन 8 किलोग्राम बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया है कि उनका वजन 28 किलो कम हुआ है। बीजेपी ने सत्येंद्र जैन के इस वीडियो पर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

आप पर हमलावर हुई बीजेपी:

भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्विटर पर लिखा, “जनाब कह रहे है मुझे जेल में खाने को कुछ नहीं दिया जाता। मेरा वजन 28 किलो कम हो गया। ख़ुद देख लीजिए, जेल का तो खाना नहीं है। गज़ब है अरविंद केजरीवाल की महिमा।” अपने दूसरे ट्वीट में बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा, “गजब है जैन साहब। ऐसा लग रहा है यह कोई जेल नहीं किसी रिसोर्ट में हो। और कह रहे हो मेरा वजन 28 किलो कम हो गया क्योंकि खाना नहीं मिल रहा।”

त‍िहाड़ जेल में बंद आप के मंत्री सत्‍येंद्र जैन का नया वीड‍ियो:

भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद जय हिंद ने कहा, ”मीडिया से एक और वीडियो मिला। दुष्कर्मी से मालिश कराने और उसे फिजियोथेरेपिस्ट बुलाने के बाद, सत्येंद्र जैन को लजीज भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है। कर्मी उन्हें खाना परोस रहा है जैसे वे रिसोर्ट में छुट्टियां मना रहे हैं।”

वकील ने कहा था 28 किलो वजन हुआ कम: वहीं, सत्येंद्र जैन के वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश के सामने सोमवार (21 नवंबर) को अपील दायर कर आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल के अधिकारी सत्येंद जैन को उनकी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से खाद्य वस्तुएं नहीं दे रहे हैं। अपील में कहा गया कि सत्येंद्र जैन मंदिर जाने में असमर्थ हैं इसलिए वह उपवास पर हैं और उन्हें पका हुआ भोजन, दाल, अनाज और दूध उत्पाद मिलने चाहिए जोकि जेल में नहीं मिल रहे हैं। जैन के वकीलों ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद से उनके मुवक्किल का लगभग 28 किलो वजन कम हो गया है।

इससे पहले हुआ था Massage Video Leak

इससे पहले तिहाड़ जेल में मालिश कराते सत्येंद्र जैन का वीडियो सामने आया था। जिस पर सफाई देते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, “जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी सर्जरी हुई थी और डॉक्टर ने उनको नियमित फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी।”

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के यूपी में अपराधियों की खैर नहीं, अब तक एनकाउंटर में मारे गए 168 बदमाश

वीड‍ियो से खुल रही एक के बाद एक आप के दावे की पोल

त‍िहाड़ जेल में बंद सत्‍येंद्र जैन के वीड‍ियो लीक होने से आम आदमी पार्टी की क‍िरक‍िरी हो रही है, क्‍योंक‍ि वीड‍ियो में आप नेताओं के दावे के उलट बातें द‍िखाई दे रही हैं। जान‍िए आप नेताओं ने क्‍या कहा और वीड‍ियो से क्‍या बात सामने आई?

मसाज वीड‍ियो लीक होने पर मनीष स‍िसोद‍िया ने कहा था कि सत्‍येंद्र जैन जेल में चोट का इलाज करा रहे थे। बीजेपी एक व्‍यक्‍त‍ि की बीमारी का मजाक बना रही है। जिसके बाद इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी दिए जाने के दावों का खंडन करते हुए फिजियोथेरेपी के अपमान के लिए माफी की भी मांग की थी। वहीं, जेल सूत्रों के हवाले से खबर आई की वीड‍ियो में मसाज कर रहा व्‍यक्‍त‍ि रेप का आरोपी कैदी है।