शिवसेना ने बीजेपी पर फिर कसा तंज, हिन्दुत्व को लेकर दिया बड़ा बयान

महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी जुबानी जंग अब अपने पूरे शुमार पर पहुंच गया है। इसी जुबानी जंग के दौरान शिवसेना ने बिना नाम लिए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि जब भी देश को जरूरत होगी, उनकी पार्टी हिन्दुत्व की तलवार भांजते हुए आगे आएगी।

हिन्दुत्व को लेकर शिवसेना ने दिया ये बयान

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा हिन्दुत्व का साथ थी और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमें किसी पार्टी से हिन्दुत्व की सार्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। हम हिन्दुत्ववादी थे। हम हैं और हम हमेशा रहेंगे। हम उनकी तरह हिन्दुत्व की राजनीति नहीं करते हैं। जब भी देश को जरूरत होगी, शिवसेना हिन्दुत्व की तलवार भांजते हुए आगे आएगी। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी के ट्विटर अकाउंट से हुई है।

यह भी पढ़ें: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BalasahebThackeray

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब संजय राउत ने बीजेपीपर तंज कसा है। इससे पहले भी वे कई बार बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं। इससे पहले 16 नवंबर को जब महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति को लेकर भाजपा ने इसे हिंदुत्व की जीत बताया था। इसपर राउत ने कहा कि यह महाराष्ट्र सरकार ने पीएम मोदी के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों को बंद किया था। यह किसी की जीत या हार नहीं है।