सपा संरक्षक मुलायम सिंह के समधी ने शिवपाल यादव को दिया सुझाव, कह दी अखिलेश को चुभने वाली बात

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (SP) को मिली करारी हार के बाद पार्टी में आंतरिक कलह जारी है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) पार्टी से नाखुश लग रहे हैं. इस बीच मुलायम सिंह यादव (Mualayam Singh Yadav) के समधी और पूर्व विधायक हरिओम यादव ने शिवपाल यादव को एक सुझाव दे डाला है. उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर लें और मोदी जी-योगी जी के हाथों को मजबूत करें.

अगर समाजवादी पार्टी की बात करें तो इस सैफई परिवार में दरार की लकीरें साफ नजर आ रही हैं, क्योंकि पहले अर्पणा यादव, फिर हरिओम यादव और अब शिवपाल यादव सीएम योगी से मिल चुके हैं क्योंकि जिस तरह उनका सपा में अपमान हुआ है, वह उससे बहुत ज्यादा दुखी हैं. इस बारे में बीजेपी नेता और पूर्व विधायक हरिओम यादव से एबीजी गंगा ने बात की.

अखिलेश कर रहे हैं शिवपाल का अपमान- हरिओम यादव

उन्होंने बताया कि शिवपाल यादव बहुत बड़े नेता हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, पूरा प्रदेश उनका सम्मान करता है. समाजवादी पार्टी में उनका बहुत अपमान उन्होंने झेल लिया है, सैफई का एक शकुनी और अखिलेश उन्हें मिलकर लगातार उनका अपमान कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी को खत्म कर रहे हैं और अब समाजवादी पार्टी खत्म होने के कगार पर है.

हरिओम यादव ने कहा कि हमारा शिवपाल यादव जी को सुझाव है क्योंकि फिर से 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गयी है, वह बीजेपी में शामिल होकर मोदी जी और योगी जी के हाथों को मजबूत करें. प्रदेश की जनता भी अब बीजेपी को पसंद कर रही है

महंगाई को लेकर शरद पवार ने केंद्र को घेरा, कहा- ‘पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, मोदी सरकार नाकाम’

क्या है हरिओम यादव का मुलायम सिंह यादव के परिवार से रिश्ता

हरिओम यादव के भाई राम प्रकाश नेहरू की बेटी मृदुला यादव की शादी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के बेटे रणवीर सिंह यादव से हुई है. हरिओम यादव मृदुला के चाचा हैं और मृदुला सैफई की ब्लॉक प्रमुख और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की मां हैं.

फिरोजाबाद और आगरा विधान परिषद से बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी विजय शिवहरे के लिए पूर्व विधायक हरिओम यादव काफी बहुत मेहनत कर रहे है. उन्होंने सभी वोटरों से अपील की है कि वह बीजेपी के प्रत्याशी विजय शिवहरे के लिए वोट करें.