एटीपी फाइनल: 11 साल बाद रूसी प्‍लेयर मदवेदेव बने विजेता

रूसी प्‍लेयर डेनिल मेदवेदेव ने करीब दो घंटे और 43 मिनट की शानदार पारी खेलकर एटीपी फाइनल अपने नाम कर लिया है। उन्‍होंने अपने करियर के सबसे बडे खिताब को हासिल कर लिया है। उन्होंने एटीपी फाइनल्स की खिताबी टक्कर में वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थीम को 4-6, 7-6 (2), 6-4 से मात दी है। आपको बता दें कि डोमिनिक थीम इस बार के यूएस ओपन के विनर रहे हैं। लेकिन डेनिल के दांवपेच के आगे उनके सभी पैंतरे पस्‍त हो गए। वर्ल्ड नंबर-4 मदवेदेव ने पहला सेट गंवाने के बाद अगले दोनों सेट जीतकर खिताबी जश्न मनाया. मदवेदेव ने 2 घंटे 43 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया है।

यह भी पढें: VIDEO: भारत मैच हार गया लेकिन फैन ने जीत लिया आस्‍ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड का दिल

मदवेदेव 11 साल बाद एटीपी फाइनल्स जीतने वाले पहले रूसी खिलाड़ी बन गए. इससे पहले 2009 में रूसी खिलाड़ी निकोले डेविडेन्को ने इस टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया था। मदवेदेव ने सेमीफाइनल में पहला सेट गंवाने के बावजूद वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल को 3-6, 7-6 (4), 6-3 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं थीम एक अन्य सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-7 (10), 7-6 (5) से हराकर फाइनल में पहुंचे थे।