प्रतीकात्मक फ़ोटो

रामोत्सव 2024 : आगरा के प्रसिद्ध पंछी पेठे की ओर से 56 किस्म के 560 किलो पेठा भेजा गया

अयोध्या। भगवान श्रीराम की आस्था की बारिश में पूरा देश सराबोर हो चुका है। हर कोई भगवान राम के काम में गिलहरी प्रयास करना चाह रहा है। किसी न किसी रूप में हर कोई श्रीराम मंदिर से अपने को जोड़ने का यत्न कर रहा है। इस शुभ अवसर पर रामलला के लिए अनेक अमूल्य उपहार आ रहे हैं। वहीं मंगलवार को आगरा के प्रसिद्ध पंछी पेठे की ओर से छप्पन अलग अलग स्वाद में श्री रामलला के भोग के लिए 56किस्म का 560 किलो पेठा पहुंचाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसहभागिता की अपील पर समाज का प्रत्येक तबका अपने सामर्थ्य के अनुसार जुटा है। पेठे के अलावा अन्य स्थानों से रत्न जड़ित पोशाक, चांदी की थाल,पूजा सामग्री आदि भी मंदिर ट्रस्ट को मिली है।आगरा व्यापार मंडल की ओर से लाया गया पंछी पेठा कारसेवकपुरम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल जी, विश्व हिन्दू परिषद के राजेन्द्र सिंह पंकज आदि की उपस्थिति में स्वीकारा गया।

जानकारी के लिए बताते चले कि सुभाष चंद्र गोयल के पिता स्वर्गीय पंछी लाल गोयल ने अपनी पहली दुकान आगरा के नूरी दरवाजे में खोली थी।इस वक्‍त सुभाष चंद्र गोयल की तीसरी पीढ़ी इस व्यापार को संभाल रही है। सुभाष गोयल बताते हैं कि पहले पेठा की रेसिपी बेहद गुप्त रखी जाती थी।उस वक्त पेठे की रेसिपी को गुप्त रखने के लिए कस्टमर को पहली मंजिल से पेठा नीचे रस्सी के माध्यम से भेजा जाता था।दूसरी ओर से ग्राहक उसी पात्र में पैसे रखकर ऊपर भेज दिया करते थे. फिलहाल 20 से ज्यादा पेठे की वैरायटी उपलब्ध हैं, लेकिन अलग-अलग तरीके से बाजार में 50 से ज्यादा किस्म का पेठा मिल रहा है।