अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख आखिरकार सामने आ गई है। इस बड़े और ऐतिहासिक क्षण के लिए भक्तों को थोड़ी सी और प्रतीक्षा करनी होगी। अयोध्या के भव्य राम मंदिर के गर्भगृह का लगभग 80% काम पूरा हो चुका है और अगले साल मकर संक्रांति के बाद, 16 से 24 जनवरी के बीच, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के विराजमान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दे, राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संतों के साथ मिलकर उन्हें मंदिर की निर्माण प्रगति की जानकारी दी और इसके साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सब तैयार है और पूरी कोशिश की जा रही है कि इस ऐतिहासिक समय की राह में कोई भी बाधा ना बने।
तैनात रहेंगे UPSSF
बता दे, इस महत्वपूर्ण क्षण की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) को तैनात किया जायेगा। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षाकर्मियों को आवास, ड्रेस, और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। अयोध्या में रामलला के मंदिर के निर्माण से जुड़े करोड़ों राम भक्तों का सपना अंततः पूरा होने वाला है और लम्बे समय से हो रहे विवाद के बाद अब बहुत जल्द रामलला अपने (गर्भगृह) भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।
यह भी पढ़े : हिमाचल की आपदा पर अब एक्शन पालन तैयार कर रहे पीएम मोदी, बुलाई बैठक, नड्डा लेंगे जायज़ा
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine