हिमाचल की आपदा पर अब एक्शन पालन तैयार कर रहे पीएम मोदी, बुलाई बैठक, नड्डा लेंगे जायज़ा

हिमाचल प्रदेश में हुई आपदा के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्शन प्लान की खबरें सामने आई हैं। उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे। प्रधानमंत्री ने आपदा के प्रभावित इलाकों के बारे में पूरी जानकारी ली और हिमांचल प्रदेश में आये बाढ़ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

आपको बता दे, जेपी नड्डा प्रदेश के हालात की जांच के लिए जाएंगे और राहत कार्यों का मूल्यांकन करेंगे। उनका उद्देश्य बारिश और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में जाकर स्थिति को समझना है। हिमाचल प्रदेश में अभी भी राहत कार्य जारी है और यह समझने का समय है कि कैसे इस स्थिति में सहायता पहुंचाई जा सकती है। इसी के साथ पीएम मोदी और जेपी नड्डा मिलकर प्रदेश के लोगों पूरी मदद पहुंचने पर काम कर रहे हैं जिससे लोगों को आत्म-निर्भरता की दिशा में मदद मिलेगी।

जो जगहें बारिश और लैंडस्लाइड के प्रभाव से प्रभावित हुई हैं, वहां राहत कार्य जारी हैं। बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन की आवश्यकता होने के बावजूद, कई जगहों पर मशीनों की मदद से पूरी कोशिश की जा रही है। बता दे, इस आपदा से हिमाचल प्रदेश में अब तक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। राज्य की सड़कों और हाइवे की बाधाओं से आपदा के प्रभाव बढ़ गए हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में हिमाचल प्रदेश को उचित सहायता प्रदान करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़े : बिहार के शशिकांत प्रजापति ने दर्ज किया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम, कलाकारी देख कर उड़ जायेंगे आपके होश