रक्षाबंधन 2023 : कौन से दिन मनाये रक्षाबंधन ? 30 या 31 अगस्त ? राशि के आधार पर भाइयों की खुशियों को करें दुगुना

इस साल रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस बार रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त को पड़ रहा है। ज्योतिषशास्त्रीय दृष्टिकोण से देखते हुए, 30 अगस्त की रात 8:57 बजे के बाद रक्षाबंधन मनाया जा सकेगा। लेकिन रात को रक्षाबंधन मनाने का सही विधान नहीं है। इस कारण 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना सही माना जा रहा है।

हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। पिछले साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन मनाए जाने को लेकर लोग भ्रम में है। इस साल भी इसी परंपरा का पालन करते हुए, नैमिषारण्य से शिक्षा प्राप्त आचार्य सत्यम दीक्षित ने बताया है कि रक्षाबंधन त्योहार को 31 अगस्त बृहस्पतिवार को उदय व्यापिनी पूर्णिमा में मनाया जायेगा।

उदयातिथि की मान्यता सूर्यास्त तक रहती है, इसलिए पूरे दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकेगा। हिंदू ग्रंथ भद्रा के समापन होने के बाद रक्षाबंधन मना सकते हैं, लेकिन यह 30 अगस्त की रात आठ बजकर 57 मिनट पर होगी और रात में रक्षाबंधन मनाने का विधान नहीं है। इसलिए अब 31 अगस्त को उदया पूर्णिमा में ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाना उचित होगा।

आचार्य सत्यम के अनुसार, हर इंसान के जीवन में राशियों का अत्याधिक महत्व होता है। राशि के अनुसार काम करने से विशेष फल प्राप्त कर सकते हैं। बहनें अपने भाइयों की राशि के आधार पर उन्हें राखी बांधने और मिठाई खिलाने में विचार कर सकती हैं, जिससे इस दिन के महत्व में और भी वृद्धि हो सकती है। इस रक्षाबंधन पर, राशि के आधार पर भाइयों की खुशियों को दुगुना करने का एक शानदार मौका है।

यहाँ कुछ राशियों के अनुसार सुझाए गए तरीके हैं:

  • मेष राशि के भाई को मालपुए और लाल डोरी वाली राखी बांधी जा सकती है।
  • वृषभ राशि के भाई के लिए दूध से बनी मिठाई और सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधी जा सकती है।
  • मिथुन राशि के भाई को बेसन से बनी मिठाई और हरी डोरी वाली राखी बांधी जा सकती है।
  • कर्क राशि के भाई के लिए रबड़ी और पीली रेशमी डोरी वाली राखी सुझाई गई है।
  • सिंह राशि के भाई को रस वाली मिठाई और पंचरंगी डोरी वाली राखी बांधी जा सकती है।
  • कन्या राशि के भाई के लिए मोतीचूर के लड्डू और गणेशजी के प्रतीक वाली राखी सुझाई गई है।
  • तुला राशि के भाई के लिए हलवा या घर में बनी मिठाई और रेशमी हल्के पीले डोरी वाली राखी बांधी जा सकती है।
  • वृश्चिक राशि के भाई के लिए गुड़ से बनी मिठाई और गुलाबी डोरी वाली राखी सुझाई गई है।
  • धनु राशि के भाई के लिए रसगुल्ले और पीली व सफेद डोरी वाली राखी बांधी जा सकती है।
  • मकर राशि के भाई के लिए मिठाई और मिले जुले धागे वाली राखी सुझाई गई है।
  • कुंभ राशि के भाई के लिए हरी मिठाई और नीले रंग से सजी राखी बांधी जा सकती है।
  • मीन राशि के भाई के लिए मिल्क केक और पीले-नीले जरी की राखी सुझाई गई है।

यह भी पढ़े : रक्षाबंधन 2023 : महिला प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी को बांधी राखी, सीएम धामी ने दिए भेंट