राज्यसभा सांसद ने बताए वे तीन अक्षर, जिनके सहारे राजनीति करता था नेहरु परिवार

राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने यह हमला कवियत्री महादेवी वर्मा को उनकी जयंती पर नमन करने के बाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जब पढ़ाई शुरू की थी तब एबीसी की जगह आरएसएस सिखाया गया था। नेहरू परिवार इन्हीं तीन अक्षरों के सहारे राजनीति करता आया है।

राज्यसभा सांसद ने राहुल गांधी के ट्वीट पर किया पलटवार

राज्यसभा सांसद सिन्हा ने यह हमला राहुल गांधी के ट्वीट के बाद किया है। राहुल गांधी ने कहा था कि मेरा मानना है कि आरएसएस एवं सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं। परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो आरएसएस में नहीं है। अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा।

यह भी पढ़ें: लोकसभा-विधानसभा उपचुनावों के महासंग्राम में बीजेपी का शंखनाद, रण में उतरे 11 सियासी सूरमा

इसके बाद प्रो. राकेश सिन्हा ने महादेवी वर्मा की कविता की चार पंक्तियां ट्वीट कर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा कि छायावाद कवयित्री महादेवी वर्मा की रचनाएं साहित्य की अमूल्य धरोहर हैं। जयंती पर नमन। उनकी कुछ पंक्तियां ‘विस्तृत नभ का कोई कोना, मेरा न कभी अपना होना, परिचय इतना इतिहास यही उमड़ी कल थी मिट आज चली।’