लोकसभा-विधानसभा उपचुनावों के महासंग्राम में बीजेपी का शंखनाद, रण में उतरे 11 सियासी सूरमा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कई राज्यों में होने वाले लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनावों के लिए 11 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है। इसमें आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के लिए लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार तथा झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मिजोरम, ओडिशा और राजस्थान के लिए विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है।

विधानसभा उपचुनावों के भी बीजेपी ने घोषित किये प्रत्याशियों के नाम

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने अहम बैठक कर लोकसभा उपचुनाव के लिए आंध्र प्रदेश के तिरुपति सीट से के. रत्ना प्रभा और कर्नाटक की बेलगाम सीट से मंगला सुरेश अंगादी को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने झारखंड की मधुपुर सीट से गंगा नारायण सिंह को टिकट दिया है। जबकि कर्नाटक की दो सीटों बसवकल्याण से शरानू सालागर और मस्की से प्रतापगौड़ा पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश की दमोह सीट से राहुल सिंह, मिजोरम के सरचिप से लालहरीटेंगा छंगटे और ओडिशा की पिपली सीट से अशरित पट्टनायक को टिकट मिला है।

यह भी पढ़ें: 3700 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई, 100 ठिकानों पर की छापेमारी

इसके अलावा, राजस्थान में विधानसभा के उपचुनाव के लिए तीन सीटों सहाडा, सुजानगढ़ और राजसमंद सीटे से क्रमश: रतनलाल जाट, खेमाराम मेघवाल औऱ दीप्ति महेश्वरी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।