मुख्तार अंसारी से मुलाकात पर राजभर ने दी सफाई, कहा- बीजेपी करवा सकती है मेरी हत्या

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल एक-दुसरे पर हमला करने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रहे हैं। इसी क्रम में बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से मुलाक़ात के बाद सियासी सवालों में घिरे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इस मुलाक़ात पर सफाई दी है। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने इस सफाई के साथ ही सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला है। राजभर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी मेरी हत्या करवा सकती है।   

राजभर ने कहा- अपराधियों को पहान देती है बीजेपी

मुख्तार अंसारी से मुलाकात पर सफाई देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी सरकार खुद कहती है कि मुकदमा दर्ज होना और अदालत से सजा का एलान होना दोनों अलग-अलग बातें हैं। कोर्ट जब तक सजा का एलान ना कर दे तब तक किसी को अपराधी नहीं मान सकते। सरकार ने लखीमपुर की घटना, बलिया में हत्या, हाथरस रेप पर ऐसा ही बयान दिया है। मैं बीजेपी की सरकार मे मंत्री था तब भी मैं कई बार मुख्तार अंसारी से मिला था।

राजभर ने कहा कि बीजेपी के विधायक पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। जिसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं उस पर बीजेपी का ध्यान नहीं है। मुस्लिम होने की वजह से मुख्तार अंसारी पर बीजेपी का ध्यान है। बीजेपी के आधे से ज्यादा विधायक अपराधी प्रवृति के हैं। बीजेपी अपराधियों को संरक्षण देती है।

तिंदवारी में गाड़ी चेक होने पर भी राजभर तिलमिला उठे। राजभर ने कहा कि मैं अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक हूं। मेरी गाड़ी ऐसे चेक की गई जैसे मैं असलहा लेकर जा रहा हूं। 27 अक्टूबर को हमारे कार्यक्रम के बाद बीजेपी सरकार में हताशा और निराशा है। आने वाले दिनों में सरकार मेरी हत्या भी करवा सकती है। योगी सरकार की पुलिस कोई भी झूठे केस में फंसा सकती है।

यह भी पढ़ें: जिन्ना की तारीफ करने वाले अखिलेश को बीजेपी सांसद ने दी बड़ी नसीहत, लोगों से की ख़ास अपील

बता दें कि मंगलवार को राजभर ने मुख्तार अंसारी से गोपनीय मुलाकात की थी। ये मुलाकात जेल में करीब एक घंटा चली। मुलाकात के बाद जाते समय तिंदवारी पुलिस द्वारा ओम प्रकाश राजभर की गाड़ी चेक करने को लेकर नोकझोंक हुई थी।