राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- अमीरों और गरीबों के भारत में बंट गया देश

गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है। इसी बीच मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दाहोद में एक जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ने नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना और मनरेगा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने जा रही है।

दोहद में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, एक प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी देश में वही कर रहे हैं, जो उन्होंने एक मुख्यमंत्री के तौर पर गुजरात में किया। उन्होंने कहा कि वह अमीरों के लिए एक अलग भारत बना रहे हैं और गरीबों के लिए अलग। राहुल गांधी ने कहा कि देश के संसाधनों पर सबसे पहला हक गरीबों का है, लेकिन उन संसाधनों को कुछ अमीर लोगों को दे दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव के बाद गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाएगी।

हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के लिए केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की दलील, राज्यों की भूमिका अहम

राहुल गांधी ने मनरेगा को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाया था। पीएम मोदी ने लोकसभा में अपने भाषण में कहा, ‘मैं इसे खत्म करना चाहता हूं, लेकिन नहीं करूंगा, क्योंकि देश को यह याद रहेगा कि कांग्रेस ने क्या किया?’ राहुल ने कहा कि लेकिन, कोविड के समय अगर मनरेगा नहीं होता तो देश की हालत आपको मालूम है। जिग्नेन मेवाणी की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने कहा कि, गुजरात इकलौता ऐसा राज्य है जहां हमें विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत लेनी पड़ती है। जिग्नेश मेवाणी को इसके लिए 3 महीने की जेल हुई थी। मैं यह कहना चाहूंगा कि अगर उन्हें 10 साल की जेल भी हुई, तो भी इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।