शौर्य दिवस पर राहुल गांधी ने किया इंदिरा गांधी को याद, मोदी पर बोला बड़ा हमला

आज (16 दिसंबर) का दिन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर देश के कई दिग्गज नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों भी लिया।

राहुल गांधी ने किया यह ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सन् 1971 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएँ और सेना के शौर्य को नमन। ये उस समय की बात है जब भारत के पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और हमारे देश की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे!

इसके अलावा राहुल गांधी की बहन और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर 50वीं वर्षगाठ पर शहीदों को याद किया। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 1971 में भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर सातवां बेड़े की धमकी देने वालों को करारा जवाब देकर भारत की शक्ति व संप्रभुता का झंडा गाड़ा। सर्वोच्च देशभक्ति से प्रेरित श्रीमती इंदिरा गांधी जी को व शौर्यशाली भारतीय सेना के अधिकारियों व जवानों को सादर नमन।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, मोदी सरकार को थमाई नोटिस

इन दोनों के अलावा रणदीप सुरजेवाला, शशि थरूर और पी चिदंबरम जैसे अन्य दिग्गज नेताओं ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इस युद्ध की वार्षिक वर्षगाठ पर देश के शहीद जवानों को याद किया और श्रद्धांजलि दी।