गाजीपुर बॉर्डर से बैरीकेडिंग हटते ही आक्रामक हुए राहुल गांधी, मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर लगी बैरीकेडिंग शुक्रवार को हटाई गई। इन बैरीकेडिंग के हटते ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आक्रामक रवैया अख्तियार कर लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि अभी तो सिर्फ दिखावटी बैरिकेड हटे हैं, जल्द ही तीनों कृषि विरोधी क़ानून भी हटेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस टीकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम कर रही है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर कसा तंज

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ़ दिखावटी बैरिकेड हटे हैं, जल्द ही तीनों कृषि विरोधी क़ानून भी हटेंगे। अन्नदाता सत्याग्रह ज़िंदाबाद!

आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर से भी बैरिकेडिंग हटाना शुरू कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि हम एक घंटे में बैरीकेडिंग कटा लेंगे। यह बैरीकेडिंग सरकार द्वारा दिए गए आदेश के बाद हटाई जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बैरीकेडिंग हटने के बाद गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आने वाला रास्ता साफ़ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने हटाई बैरीकेडिंग, तो राकेश टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी

बैरीकेडिंग हटाने का यह फैसला अभी बीते दिनों हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसानों द्वारा सीमाओं पर किये जा रहे आंदोलन पर जताई गई नाराजगी के बाद लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लंबे वक्त तक ऐसे किसी रास्ते को बंद नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे आम लोगों को दिक्कत होती है। इसके बाद गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने अपने कुछ टेंट हटाकर यह दिखाने की कोशिश की थी कि रास्ता किसानों ने नहीं बल्कि पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बंद किया हुआ है। टिकैत के उसी आरोप के बाद अब पुलिस ने पहले टिकरी और अब गाजीपुर से बैरिकेड हटाने शुरू किए हैं।