रायबरेली: एसपी ऑफिस में शव रखकर प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

बीते दिनों युवक की पिटाई के बाद मंगलवार को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई,जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जमकर बवाल काटा और शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए। एसपी ऑफिस में ही शव लेकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग की है।

ग़ौरतलब है कि बीती 2 जनवरी को खीरों थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी कमलेश(38) पुत्र रामनारायण की दबंगों ने जमकर पिटाई की थी। गंभीर रूप से घायल युवक की लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।

अटलजी के भाषणों ने बदल दिया था हवा का रुख, जनसंघ का खुला खाता

युवक की मौत से नाराज परिजनों का का आरोप है कि थाने की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है। पुलिसिया कार्यशीली से नाराज़ परिजन शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग है कि आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी की जाय। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार मुदकमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।