गोंडा मामले को लेकर योगी सरकार पर बिफरी प्रियंका गांधी, लगाए बेहद गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीती रात तीन दलित नाबालिग बहनों पर हुए एसिड अटैक ने राजनीतिक रूप लेना शुरू कर दिया है। दरअसल, इस मामले को लेकर कांग्रेस महामंत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी की सत्तारूढ़ योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों को राजनीतिक रूप से प्रदेश भर में स्वीकार कर लिया है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पीड़ित की 17, 10 और 8 साल की तीन बेटियां अपने घर में सो रही थीं तब उन पर एसिड फेंक दिया गया। योगी सरकार पूरे प्रदेश में महिलाओं पर जुल्म करने वालों न्यायोचित ठहराने की ठान चुकी है।

आपको बता दें कि परसपुर क्षेत्र के पसका गाँव में उस वक्त घटित हुई जब तीन नाबालिग बहनें अपने घर में छत पर सो रही थी। इस घटना में दो बहनें मामूली रूप से घायल हैं, जबकि एक बहन का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है। इस हमले से आहत बहनें दौड़ते हुए नीचे गई और अपने पिता को पूरे मामले को जानकारी दी। तीनों बहनों को इलाज के लिए स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि तीन लड़कियों पर केमिकल से अटैक किया गया है और केमिकल की जांच की जा रही है। वहीं, एसिड विक्टिम के पिता ने कहा है कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई पर कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने कैमरे के सामने रोते हुए कहा कि वह घटना से अनजान हैं। उनकी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी।