प्रियंका गाँधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, ललितपुर की घटना का जिक्र कर कही ये बात

जिस खाकी वर्दी पर बहन-बेटियों की सुरक्षा का जिम्मा है, वहीं, खाकी वर्दी उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दागदार हो गई। दरअसल, सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने आई नाबालिग पीड़िता के साथ थाने के सरकारी क्वार्टर में थाना प्रभारी ने दुष्कर्म किया।

अब इस मामले में सियायत शुरू हो गई है और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पीड़िता से मिलने ललितपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। तो वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ललितपुर की घटना का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर तीखा तंज कसा है।

इन 6 शर्तों पर मिली नवनीत राणा को जमानत, 11 दी बाद ली खुली हवा में सांस

वन इंडिया हिंदी की खबर को प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए योगी सरकार से सवाल पूछा है। प्रियंका गांधी ने पूछा कि अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर जाएंगी कहां? क्या उप्र सरकार ने थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने, थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से सोचा है? प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महिला सुरक्षा और महिला हितैषी कानून व्यवस्था के लिए गंभीर कदम उठाने ही होंगे।