‘अगर लाउडस्पीकर बजेगा तो चालीसा का भी पाठ होगा’

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए साफ कर दिया कि वह लाउडस्पीकर के विरोध में अपने अभियान जारी रखेंगे. राज ठाकरे ने कहा कि आज हम नियमों का पालन कर रहे हैं तो हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं और जो लोग कानूनों का उल्ल्घंन कर रहे हैं वो खुले में घूम रह हैं. यहां उन्होंने दो टूक कहा कि हमें एक दिन लाउडस्पीकर बजाने के लिए परमिशन लेनी पड़ती है और वो (मुस्लिम) साल के 365 दिन बिना किसी रोकटोक के लाउडस्पीकर बजाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर लाउडस्पीकर बजेंगे तो हमारे लोग भी चालीसा का पाठ करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन पूरी तरह से होना चाहिए. यहां उन्होंने कहा कि सवाल मुझसे नहीं बल्कि सरकार से पूछे जाने चाहिए.

92 फीसदी लाउडस्पीकर उतारे गए

राज ठाकरे ने कहा कि जब निवेदन से काम नहीं होता है तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ता है. अपने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा कि जिन्होंने हमारी बात मानी, उनको दिल से शुक्रिया. बकौल ठाकरे, मेरे पास सुबह से मुझे फोन आ रहे है, न सिर्फ महाराष्ट्र से बल्कि राज्य के बाहर से भी लोग बता रहे हैं कि 90 से 92 फीसदी तक अजान लाउड स्पीकर पर नहीं हुई. हम उन्हें धन्यवाद कहते हैं कि उन्होंने हमारे विषय को समझा.

इन 6 शर्तों पर मिली नवनीत राणा को जमानत, 11 दी बाद ली खुली हवा में सांस

सिर्फ हमारे ही लोग गिरफ्तार क्यों?

राज ठाकरे ने अपने चिर परिचित अंदाज में सवाल उठाया कि सिर्फ हमारे लोगों को गिरफ्तार क्यों किया जा रहा है. हमारे कई कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजी जा रहा है, कई जगहों पर डिटेन भी किया गया है,कुछ जगहों पर अरेस्ट करने की जानकारी सामने आई है. ऐसे में सवाल उठता है कि हमारे कार्यकर्ताओं को ही सिर्फ क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो नियमों का पालन कर रहा है उसे हिरासत में ले रहे हैं और जो कुछ नहीं मान रहा उसे कुछ नहीं हो रहा. ठाकरे ने कहा कि मुझे बताया गया है कि 1400-1500 मस्जिदों में से 135 मस्जिदों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय नियम को तोड़कर लाउडस्पीकर पर अज़ान लगाई गई।महाराष्ट्र पुलिस बताए कि आप इन 135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई करेंगे. आप हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़ रहे हैं.