प्रियंका गांधी ने उठाया एलपीजी सिलेंडर का मुद्दा, मोदी सरकार पर किया तगड़ा वार

देश में लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से देश की जनता को परेशानी तो हो ही रही हैं, इस महंगाई की वजह से मोदी सरकार भी विपक्ष के निशाने पर है। देश में पेट्रोल, डीजल, एलजीपी सिलेंडर के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर महंगाई का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर बोला हमला

प्रियंका गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर करारा हमला बोला है। प्रियंका ने बुधवार को एक ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है।

प्रियंका ने एक ट्वीट कर कहा कि 1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रुपये बढ़ाया। 17 अगस्त को फिर 25 रुपये बढ़ा दिए गए। उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना  फल-फूल रही है।

यह भी पढ़ें: ‘योगी के दो बच्चों वाले कानून से नहीं पड़ता फर्क, रख सकते हैं 4 बीवी, पैदा होंगे 8 बच्चे’

बता दें कि देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया है। एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 859.5 रुपये हो गए। इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।