प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के साथ इंदौर में ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के साथ इंदौर में ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट का शुभारंभ किया। उन्‍होंने कहा कि विकस‍ित भारत हर भारतीय का संकल्‍प है। आस्था से अध्यात्म तक मध्य प्रदेश अजब- गजब और सजग है।

विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण

उन्‍होंने कहा कि मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के लिए आप सभी निवेशकों और उद्यमियों का स्वागत है। विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण है। कृषि से लेकर शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रों में एमपी अजब है, गजब और सजग भी है। इन्वेस्टर्स समिट ऐसे समय में हो रही है जब भारत का अमृत काल शुरू हो चुका है। हम सभी विकसित भारत के लिए जुटे हुए हैं। हम जब विकसित भारत की बात कर रहे हैं तो यह हमारा ही नहीं सभी भारतीयों का संकल्प है।

आर्थिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता बहुत अधिक

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड बैंक का मानना है कि भारत के पास अन्य देशों के मुकाबले आर्थिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता बहुत अधिक है। जी20- ग्रुप में इस साल भारत सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी।

यह भी पढ़ें: आगामी बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ पीएम मोदी करेंगे अहम बैठक, केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल

डिफेंस, माइनिंग और स्पेस जैसे कई क्षेत्रों को प्राइवेट क्षेत्रों के लिए खोल दिया

मोदी ने कहा कि कार्पोरेट टैक्स और अन्य कई परेशानियों को व्यवसाय से हटाया है। हमने डिफेंस, माइनिंग और स्पेस जैसे कई क्षेत्रों को प्राइवेट क्षेत्रों के लिए खोल दिया है। कंप्लायंस के बोझ को कम किया गया है।44 हजार कंप्लायंस को हटाया जा चुका है। हाल ही में नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया गया है। इससे मध्य प्रदेश भी जुड़ा है।