जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फ पर फिसला सेना का वाहन, तीन जवान हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में माछिल सेक्टर (Machhal Sector in Jammu and Kashmir’s Kupwara) के फॉरवर्ड एरिया में बुधवार को एक हादसे में तीन भारतीय सैनिकों की मृत्यु हो गई। तीनों सैनिक एक नियमित ऑपरेशनल टास्क पूरा कर रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ। सेना के अनुसार एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और दो अन्य रैंक (OR) के अधिकारियों को ले जा रहा एक वाहन बर्फ से भरे ट्रैक से फिसलने के बाद गहरी खाई में गिर गया।

सेना की चिनार कॉर्प्स (Chinar corps) ने एक ट्वीट में कहा कि जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट करते हुए कहा, “घटना #ChinarWarriors मच्छल सेक्टर में। फॉरवर्ड एरिया में एक नियमित ऑपरेशनल टास्क के दौरान 1 JCO और 2 OR का एक दल गहरी खाई में फिसल गया ट्रैक पर बर्फ गिरा हुआ था। तीनों बहादुरों के नश्वर अवशेष मिल गए हैं।”

18 नवंबर को भी हुआ था हादसा

बता दें कि इससे पहले माछिल सेक्टर में 18 नवंबर 2022 को भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसमे हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के तीन जवानों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा था कि सेना की 56 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के तीन सैनिक नियंत्रण रेखा (LOC) के पास कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

CRPF अतिरिक्त 18 कंपनियां तैनात करने की तैयारी में

बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त 18 कंपनियां तैनात करने की तैयारी में है। राजौरी (Rajouri) में हुए आतंकवादी हमलों के बाद CRPF ने ऐसा किया है। CRPF इन सैनिकों की तैनाती पुंछ और राजौरी जिले में करने वाली है। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में दो आतंकवादी घटनाओं में दो नाबालिग चचेरे भाई-बहनों समेत छह लोगों की मौत हुई थी। सीआरपीएफ की 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी जाएँगी।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के साथ इंदौर में ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट का किया शुभारंभ

राजौरी में हमले को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि BJP को फायदा तब होता है जब कश्मीर (Kashmir) में निर्दोष लोग मारे जाते हैं। मुफ़्ती ने कहा कि वे अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक नैरेटिव चलाते हैं और कश्मीरियों को बदनाम करते हैं।