हस्तशिल्पों के अनूठे संगम ‘एकता मॉल’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उदघाटन

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री केशु भाई पटेल के परिजनों से मुलाकात की। यहां पीएम ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद केवडिया पहुंचे जहां उन्होंने ‘आरोग्य वन’ का उद्घाटन किया। एकता मॉल को उन्होंने राष्ट्र को समर्पित किया। उसका उदघाटन किया।

‘एकता मॉल’

अलग-अलग राज्यों के हस्तशिल्पियों का अनूठा संगम है एकता मॉल। एकता मॉल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता मॉल का दौरा किया।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव ने जिस प्रत्याशी के लिए की जनसभा, भूल गए उसी का नाम

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने कर दी तीन और बीजेपी नेताओं की हत्या, रैना बोले- बक्शा नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे।  इस दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का कार्यक्रम है। इससे पहले मोदी के अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचने के बाद गांधीनगर में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के परिवार से मिलने गए। 92 वर्षीय पटेल का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। इसके साथ ही पीएम ने दिवंगत महेशभाई और नरेशभाई कनोडिया को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवडिया में ‘आरोग्य वन’ की यात्रा की। पार्क में सैकड़ों औषधीय पौधे और जड़ी-बूटियां हैं।