प्रधानमंत्री व खेलमंत्री ने बढ़ाया भारतीय टीम का हौसला,कहा-हार और जीत जीवन का हिस्सा

टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बेल्जियम के हाथों 5-2 से हार का सामना करना पड़ा।

हार के बाद पूरा पूरा देश टीम के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर टीम का हौसला बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है। टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।”

वहीं,खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “बॉयज, आपने अच्छा खेला। आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हम आपके साथ हैं।आपके पास अभी भी एक मैच है। हम हैं टीम इंडिया! और हम कभी हार नहीं मानते!”

यह भी पढ़ें: ओलंपिक : 200 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकीं दुती चंद

बता दें कि एलेक्सजेंडर हेंड्रिक्स के हैट्रिक की बदौलत बेल्जियम ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 5-2 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम एक समय 2-1 से आगे चल रही थी,लेकिन इसके बाद हेंड्रिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल कर बेल्जियम को फाइनल में पहुंचा दिया। भारतीय टीम अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी।