प्रतीक बब्बर ने बताई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी ख्वाहिश, मरने से पहले करना चाहते थे पूरा

साल 2020 बॉलीवुड के लिए बहुत सी ऐसी दर्द भरी यादें छोड़ गया है, जिनकी टीस आज भी इंडस्ट्री के लोगों के दिलों में उठती है, बीते साल इसी जून के महीने में कुछ ऐसा हुआ जिससे सिर्फ मनोरंजन जगत ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस हादसे को वैसे तो एक साल बीत गया लेकिन सुशांत अब भी लोगों के दिलों में जिंदा है..बीते साल 14 जून के दिन एक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

सुशांत ऐसे कलाकार में से थे जिन्होंने बहुत ही कम समय में दर्शकों के मन में अपनी पहचान बना ली थी। एक्टर की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी से पहले उनके को-एक्टर रह चुके प्रतीक बब्बर ने सुशांत को लेकर कई खुलासे किए हैं।  सुशांत सिंह राजपूत और प्रतीक बब्बर ने फिल्म ‘छिछोरे’ में एक साथ काम किया था।

एक न्यूज़ पोर्टल से बातचीत के दौरान प्रतीक ने कहा कि सुशांत एक मिलनसार व्यक्ति थे, लेकिन कभी-कभार अपनी ही दुनिया में चले जाते थे। प्रतीक ने आगे कहा कि सुशांत का अपना एक अलग ‘औरा’ था, जो बॉलीवुड एक्टर्स के बीच असामान्य था। प्रतीक ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर किया। मैं सुशांत से इवेंट और जिम में अक्सर टकराता रहता था। जब भी हम दोनों की मुलाकात होती थी, मुझे लगता था कि इसमें कुछ अलग बात है। छिछोरे के दौरान हम दोनों साथ में सीन्स की तैयारी करते थे और उसी दौरान हम दोनों की दोस्ती हुई।’

प्रतीक ने आगे कहा, ‘सुशांत बहुत ही गर्मजोशी से मिलता था और उसे मजाक करना काफी पसंद था। लेकिन यह भी सच है कि वो कभी-कभी सबसे कट कर रहना पसंद करता था। उसे क्वांटम फिजिक्स, ग्रहों, स्टार्स और साइंस के बारे में बात करना काफी पसंद था। मुझे आज भी याद है कि वो अंटार्कटिका जाना चाहता था। उसने कहा था कि छिछोरे खत्म होने के बाद वो वहां जाएगा। मैं उसकी बातें सुनकर दंग रह गया था क्योंकि ऐसा कौन सोच सकता है? वो जिंदगी को एक नए नजरिए से देखने की कोशिश करता था। वो अलग ही इंसान था और उसकी प्राथमिकताएं अलग थीं।’

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला से होटल में हो गई बहुत बड़ी गलती, एक्ट्रेस को हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी

सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘काय पो चे’, ‘केदारनाथ’ और ‘छिछोरे‘ जैसी हिट फिल्में दी हैं। एक्टर के फैन आज भी उन्हें भूल नहीं पाए हैं।