पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

क्रिकेट का पर्व कहलाने वाले इण्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान सट्टा बाजार अपने चरम पर पहुंच जाता है। आईपीएल के मैचों पर लोग करोड़ों रुपये की अवैध बाजी लगाते हैं। इसी क्रम में यूपी पुलिस ने राजधानी लखनऊ में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। दरअसल, विभूतिखंड थाना पुलिस ने सट्टा लगाने वाले इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 हजार रुपये कैश और अन्य चीजें बरामद हुई है।

आईपीएल क्रिकेट लीग मैच में सट्टा लगाते थे अभियुक्त

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी संजीव सूमन ने बताया कि विभूतिखंड थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त लखनऊ के विनय खंड निवासी राहुल सिंह, मल्हौर रेलवे कॉलोनी निवासी गौरव मंडल और मूलरुप से गोरखपुर का रहने वाला प्रवीण सिंह उर्फ सोहन जी उर्फ डोंगरा है।

अभियुक्त आईपीएल क्रिकेट लीग मैच में सट्टा लगाते थे। इन लोगों ने फर्जी नाम से एक आईडी भी बनायी थी। ये लोग हार-जीत स्कोर आज के नाम पर सट्टा लगाकर मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को लिंक भेजकर प्वाइंट सेट कर लोगों को धोखा देकर रुपये का लेनदेन करते थे।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने दिल्ली हिंसा को लेकर की सख्त टिप्पणी, आरोपी के खिलाफ सुनाया बड़ा फैसला

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 14 हजार रुपये नगद, लैपटॉप,मोबाइल और दस्तावेज बरामद हुए है। इसके अलावा अभियुक्तों के अलग-अलग खातों में पड़े 42 लाख 66 हजार तीन सौ दस रुपये पुलिस ने सीज किए है।