दिलीप घोष पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिया गिरफ्तार, बीजेपी ने बताया दिखावा

पश्चिम बंगाल में होबे वाले उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भवानीपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए कथित हमले के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ये केस भवानीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। उधर, बीजेपी ने मंगलवार को हुई इस गिरफ्तारी को दिखावा करार दिया है।

दिलीप घोष सहित बीजेपी नेताओं के साथ की गई थी हाथापाई

दरअसल, कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने मंगलवार दोपहर को गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने अब तक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

हालांकि इस गिरफ्तारी को भारतीय जनता पार्टी ने दिखावा करार देते हुए कहा है कि चुनाव आयोग को ठोस कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। पार्टी के नेता भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर भवानीपुर की घटना को लेकर ठोस कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी केवल दिखावा भर है। आयोग को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने दिल्ली हिंसा को लेकर की सख्त टिप्पणी, आरोपी के खिलाफ सुनाया बड़ा फैसला

उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर को भवानीपुर में उपचुनाव होना हैं। सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन था और उसी दौरान प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष समेत अन्य नेताओं को घेरकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की कोशिश की थी। दिलीप घोष ने आरोप लगाया था कि साजिश के तहत उन पर हमले किए गए। उनकी जान लेने की कोशिश की गई थी।