पुलिस ने खोज निकाले लेडी गागा के कुत्ते, ढूंढने वाले के लिए रखा 3.65 करोड़ का इनाम

जानी-मानी अमेरिकी सिंगर लेडी गागा के कुत्ते घुमाने वाले को गोली मारकर 24 फरवरी को उनके दो फ्रेंच बुलडॉग किडनैप कर लिए गए। इन कुत्तों को ढूंढ निकाला गया है। इन कुत्तों के नाम कोजी और गुस्ताव है। इसकी जानकारी लॉस ऐंजिलिस पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया है कि लेडी गागा के दोनों कुत्तों को एक महिला ओलिंपिक कॉम्यूनिटी पुलिस स्टेशन में लेकर आई थी। इसके बाद कंफर्म करने के लिए लेडी गागा के स्पॉकपर्सन को बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक, लेडी गागा के डॉग वॉकर उनके पालतू डॉगी को वॉक पर लेकर गए थे।

इस दौरान बंदूक की नोंक पर उनके साथ लूट हुई। इस लूट में बदमाशों ने डॉग वॉकर को गोली मारी और लेडी गागा के 2 फ्रेंच बुलडॉग को उठाकर भाग गए। वहीं तीसरा कुत्ता ‘एशिया’ किसी तरह वहां से भाग निकला। एक वेबसाइट टीएमजी की मानें तो लेडी गागा अपने डॉगीज से बेहद प्यार करती है और किसी भी तरह अपने डॉगी तक पहुंचना चाहती है।

यह भी पढ़ें: माघी पूर्णिमा पर माघ मेला में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत, आसमान से बरसे फूल

इसलिए उन्होंने डॉगी को खोज निकालने के लिए करोड़ों रुपयों के इनाम का भी ऐलान किया। लेडी गागा ने KojiandGustav@gmail.com एड्रेस की एक ईमेल आईडी जारी की। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जो भी उनके कुत्तों को खोज निकालेगा वो उन्हें पांच लाख डॉलर का इनाम देंगी। भारतीय करेंसी के मुताबिक पांच लाख डॉलर 3.65 करोड़ रुपए होते है। कुत्ते मिल जाने पर लेडी गागा ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि फ्रेंच बुलडॉग महंगे होते हैं जिनकी कीमत हजारों डॉलर में है।