पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व सांसद ने की पूछताछ, तो प्रियंका ने दिया बड़ा बयान

एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना संकट की मार झेल रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार की पुलिस विपत्ति के इस दौर में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी सामानों की कालाबाजारी को रोकने की कवायद में जुटी है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने राज्यसभा के पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी से भी पूछताछ की। हालांकि, पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आया है।

पूर्व सांसद के ट्वीट पर प्रियंका और मुकेश ने दी प्रतिक्रिया

दरअसल, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने बताया कि आज ईद के दिन क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर उनसे पूछताछ करने आए कि उन्होंने अपनी पत्नी के लिए प्रियंका गांधी और मुकेश शर्मा से रेमडीसिवीर का दो इंजेक्शन कैसे प्राप्त किया? मुकेश शर्मा कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं।

पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे टैक्स पेयर्स का पैसा ये पता लगाने में बर्बाद कर रहे हैं कि कैसे किसी की मदद हुई, ये नहीं कि दवा और O2 की कमी के कारण लोग क्यों मर रहे हैं?

पूर्व सांसद के ट्वीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर जरूरत में किसी की मदद करना अब अपराध है तो मैं ये बार-बार करूंगी। मेरे विचार से जब लोग दवा की तलाश में और हवा के लिए हांफते हुए मरते हैं तो चुपचाप देखना और कुछ न करना कहीं अधिक बड़ा अपराध है।

यह भी पढ़ें: ईद के मौके पर मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय को दिया बड़ा तोहफा, बना दिया एक नया जिला

वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि माननीय प्रियंका जी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी से प्रेरित होकर राजनीति में आया था कांग्रेस का सिपाही हूं मदद करना गुनाह है तो इसके लिए मैं फांसी की सजा भुगतने के लिए तैयार हूं! ऐसे हजारों गुनाह भी करने होंगे तो यह मेरे लिए सौभाग्य होगा मैं नहीं पूरा देश आपके साथ है!!