बंगाल की सियासी जंग में हुई अब पुलिस की एंट्री, बीजेपी के तीन दिग्गज नेता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जारी सियासी जंग में अब बंगाल पुलिस ने भी भूमिका निभानी शुरू कर दी है। दरअसल, बीते दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की एक रैली के दौरान लगाए गए हिंसक नारों को लेकर बंगाल पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। इन हिंसक नारों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए नेताओं में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश शॉ, रॉबिन घोष और प्रभात गुप्ता का नाम शामिल है।

बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी ने तेज किया चुनाव प्रचार

दरअसल, बीते दिन हुगली में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक रैली निकाली थी। इस रैली में हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था। इसी रैली के दौरान बीजेपी समर्थकों ने ‘देश के गद्दारों को….गोली मारो *** को’ के नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसी वीडियो के आधार पर बंगाल पुलिस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की।

इस घटना के पहले सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कथित रूप से बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोली मारो…जैसे हिंसक नारे लगाते नजर आए थे। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला था।  

यह भी पढ़ें : 10वें दौर की बैठक:सरकार ने किसानों को दिया सबसे बड़ा प्रस्ताव, फिर भी नहीं बनी बात

आपको बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसी-जैसी करीब आ रही है, बीजेपी और तृणमूल के बीच में जारी जंग की गति तेज होती जा रही है। इसी के साथ ही बीजेपी ने प्रदेशभर में चुनाव प्रचार की गति भी तेज कर दी है। इसी क्रम में जल्द की बीजेपी सूबे में रथयात्रा भी निकालने की तैयारी कर रही है। इस रथयात्रा को पोरिवर्तन यात्रा का नाम दिया गया है।