‘मिर्जापुर’ के निर्माताओं और अमेजन प्राइम वीडियो को SC ने दी नोटिस, मांगा जवाब

ओटीटी प्लेटफार्म पर हाल ही में प्रदर्शित की गई तांडव वेब सिरीज के बाद मिर्जापुर वेब सिरीज पर भी आफत आ गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं और अमेजन प्राइम वीडियो को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत ने यूपी के मिर्जापुर जिले की गलत तस्वीर पेश करने के आरोप पर वेब सिरीज के निर्माताओं और प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा इसे प्रसारित करने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को भी तलब किया गया है।

यह भी पढ़ें : 10वें दौर की बैठक:सरकार ने किसानों को दिया सबसे बड़ा प्रस्ताव, फिर भी नहीं बनी बात

‘मिर्जापुर’ के निर्माताओं और अमेजन प्राइम वीडियो को सुप्रीम कोर्ट ने दी नोटिस, मांगा जवाब

बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज के खिलाफ यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी कि इसमें जिले का गलत चित्रण किया गया है और इससे छवि खराब हुई है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में निर्माताओं के खिलाफ यह कहते हुए अर्जी दी गई थी कि इस वेब सीरीज में हकीकत से परे चीजें दिखाई गई हैं और मिर्जापुर की छवि ऐसी नहीं है, जैसा उस वेब सिरीज में दिखाया गया है। ‘मिर्जापुर’ के निर्माताओं और अमेजन प्राइम वीडियो को सुप्रीम कोर्ट ने दी नोटिस, मांगा जवाब।

खबरों के मुताबिक हाल ही में एक ऐसा मामला भी सामने आया था, जिसमें युवक को इंटरव्यू से अपमानित करके निकाल दिया गया था क्योंकि वह मिर्जापुर जिले का रहने वाला था। हाल ही में रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज पर विवाद छिड़ने के बाद से मिर्जापुर का मामला एक बार फिर से उभर गया है। बता दें कि तांडव के अलावा मिर्जापुर वेब सीरीज के भी दोनों सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज हुए हैं। इस सीरीज में मिर्जापुर जिले की राजनीति में हिंसा के प्रभाव को दिखाया गया है। एक्टर पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी इस वेब सीरीज की स्टार कास्ट का हिस्सा रहे हैं।