राजधानी पर मंडरा रहा था बड़े आतंकी हमले का ख़तरा, पुलिस ने नाकाम की साजिश

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है। इन आतंकियों से की गई पूछताछ में पता चला है कि ये आतंकी इस्लामाबाद स्टॉक एक्सचेंज और राजधानी के अन्य महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले की साजिश रच रहे थे।

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

एक न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने इंटेलीजेंस से मिली खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार को एक गुप्त अभियान चलाया था। सीटीडी को रावलपिंडी में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी।

पुलिस ने गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। इन्होंने रविवार को रावलपिंडी में एक बाजार के पास हुए आईईडी विस्फोट में अपनी संलिप्तता की बात भी कबूल की है। इस विस्फोट में 25 लोग घायल हो गए थे। इन आतंकवादियों की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।

उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि वे देश की अर्थव्यवस्था को झटका देने के लिए इस्लामाबाद स्टॉक एक्सचेंज पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की तपिश में झुलसे तीन आईपीएस अफसर, भड़क उठी ममता

सीटीडी अधिकारियों ने कहा है कि अभी जांच चल रही है। बता दें कि 29 जून को आतंकवादियों ने कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसई) की बिल्डिंग पर हमला करने का प्रयास किया था, जिसमें कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। साथ ही 6 अन्य लोग भी मारे गए थे। आतंकवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।