बंगाल में गूंजी पीएम मोदी की दहाड़, हिल गया ममता का सियासी किला

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने पिछले दस सालों में पुरुलिया को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया। राज्य सरकार की भेद-भव  वाले रवैये की वजह से पुरुलिया में जल संकट की स्थिति पैदा हुई। उन्होंने कहा कि पानी की जिस किल्लत का सामना पुरुलिया वासियों को करना पड़ रहा है, उसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। इस सरकार ने पुरुलिया को पूरी तरह से उपेक्षित रखा ।

मोदी ने ममता पर जमकर बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों के कार्यकाल में तृणमूल सरकार पुरुलिया में एक पुल तक नहीं बना सकी और आज विकास की बातें कर रही है। उन्होंने कहा कि पुरुलिया को जल संकट से उबारना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2 मई के बाद जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो राज्य के विकास की गति को तेजी दी जाएगी। राज्य में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र के साथ राज्य में भी भाजपा की सरकार बनने से बंगाल का चहुमुखी विकास होगा।

जंगलमहल के लोगों का जीवन स्तर सुधारने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा इस पूरे क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत बांग्ला भाषा में करते हुए कहा की रांगा माटी के देश में आकर मैं खुद को भाग्यवान महसूस कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल में नक्सलियों की नस्ल पैदा करने में ममता बनर्जी की भूमिका सबसे बड़ी रही है। मोदी ने ममता बनर्जी की सरकार को माओवादियों की नई नस्ल पैदा करने का जिम्मेदार बताया। मोदी ने कहा कि अब खेला नहीं, विकास होबे। पुरुलिया में बोलते हुए मोदी ने ममता बनर्जी से उनकी सरकार का हिसाब मांगा। उन्होने कहा कि लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2 मई के बाद जब पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो उद्योग और रोजगार के लिए अनेक अवसर बनेंगे। यहां ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि लोगों को पलायन के लिए मज़बूर नहीं होना पड़ेगा। यहां कृषि आधारित उद्योगों को बल दिया जाएगा ताकि यहां के युवाओं को यही पर ज्यादा रोजगार मिल सके। बंगाल में अब टीएमसी सरकार के कुछ ही दिन बचे हैं, ये दीदी को भी पता है इसलिए ममता दीदी कह रहे हैं कि खेला होबे।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर सेवा का लक्ष्य हो तो खेला नहीं खेला जाता है। दीदी बोले- खेला होबे, बीजेपी बोले- विकास होबे।अब खेला खत्म होगा और विकास शुरू होगा। ये लोग कैसे काम करते हैं इसका उदाहरण है, पुरुलिया पाइप्ड वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, 8 साल हो गए ये अब तक अधूरा पड़ा है। सारे बांध, सरोवर की स्थिति भी आपके सामने है, यहां के किसानों को इसका जवाब कौन देगा दीदी। तुष्टिकरण  नाम पर यहां के युवाओं का हक छीना जा रहा है।

ओबीसी समुदाय से आने वाले लोगों के साथ यहां विश्वासघात किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी की निर्मम सरकार ने माओवादियों की नई नस्ल बना दी है। इस सबका नुकसान यहां के बच्चों, महिलाओं को उठाना पड़ता है।

पुरुलिया जिले को विकसित करने का वादा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुरुलिया क्षेत्र की कनेक्टविटी को सुधारना जरूरी है, बंगाल के हर हिस्से को रेल नेटवर्क से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। 2 मई के बाद जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो बंगाल में रेलवे के बाकी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि पुरुलिया और आसपास के इलाके में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएंगी, ताकि लोगों को पलायन ना करना पड़े। बंगाल के लिए केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की मंजूरी दी है। खेती-किसानों को अपने हाल पर छोड़कर टीएमसी सरकार सिर्फ अपने खेल में ही लगी रही। इन्होंने पुरुलिया को दिया है जल संकट से भरा जीवन, पलायन, गरीबों को भेद-भाव भरा शासन, इन्होंने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में बनाई है।

यह भी पढ़ें: कोरोना ने फिर मचाया आतंक, मुख्यमंत्री को लगाना पड़ा कर्फ्यू

वाममोर्चा और ममता बनर्जी पर एक साथ हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “पहले वामपंथियों और फिर टीएमसी की सरकार ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए। यहां सिंचाई के लिए जितना काम होना चाहिए था, वो भी नहीं हुआ। कम पानी की वजह से पशुओं को पालने में होने वाली दिक्कत मैं भली-भांति जानता हूं। दलित, आदिवासी, पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोज़गार के अवसरों से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर और ज़्यादा फोकस किया जाएगा। यहां के छाऊ कलाकारों, यहां के हस्तशिल्पियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा।