भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सोमवार को शुरू हुई। रोड शो के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहुंचे पीएम मोदी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए आह्वान किया। पीएम मोदी ने कमजोर बूथों की पहचान कर उसे मजबूत करने के लिए काम करने को कहा। कार्यकारिणी में पीएम के संबोधन की जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने ऐसे 72 हजार बूथों की पहचान कर ली है। अब तक 1.32 लाख बूथों पर पार्टी पहुंच भी चुकी है।

यह भी पढ़ें: भारत के इस राज्य में ज्यादा बच्चे पैदा करने पर मिलेगा इनाम, मुख्यमंत्री ने खुद किया ऐलान
नड्डा ने किया 9 राज्यों को जीतने का आह्वान
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में कहा- 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को पहले जीतना है। फिर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करनी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत से सबको सीखने की जरूरत है। हमको गुजरात मॉडल पर काम करना होगा ताकि हर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाई जाए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine