करगिल में जवानों से बोले पीएम मोदी- ‘सेना ने कुचला था आतंक के फन को, आज भी होता है गर्व’

सैनिकों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने के लिए सोमवार को कारगिल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि दिवाली का मतलब ‘आतंक के अंत का त्योहार’ है और करगिल ने इसे संभव बनाया है।

दिवाली के अवसर पर सेना के जवानों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल में कहा, ‘मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पथ प्रशस्त करता है।’

संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पथ प्रशस्त करता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को संबोधित करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो। दिवाली का अर्थ है कि आतंक के अंत के साथ उत्सव। यही कारगिल ने भी किया था।’ पीएम ने आगे कह, ‘एक राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों को अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है।’

यह भी पढ़ें: राज्यपाल आरिफ मनमानी कर रहे हैं, RSS नेताओं को बनाना चाहते हैं कुलपति; CPI के गंभीर आरोप

इससे पहले कल पीएम मोदी ने अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही पीएम मोदी ने दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया।

देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।

22 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे थे पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बदरीनाथ व केदारनाथ के भी दर्शन किए। साथ ही उन्होंने अपने इस दौरे पर जनता के साथ संवाद भी किया था।