भागलपुर की जनसभा में पीएम मोदी ने दोहराया वोकल फॉर लोकल का नारा, कहा- खरीदे लोकल सामान

बिहार विधानसभा की चुनावी दंगल में कूदे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तीन जनसभाओं को संबोधित किया। सासाराम और गया के बाद प्रधानमंत्री ने भागलपुर में जनता के बीच आकर एनडीए के लिए वोट देने की अपील की। इसके साथ ही भागलपुर की जनसभा में पीएम मोदी ने सीमा पर तैनात देश के वीर जवानों का जिक्र किया। यहां उन्होंने वोकल फॉर लोकल के नारे को भी दोहराया। तीनों ही रैलियों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहें।

भागलपुर की जनसभा में मोदी ने कहा- खरीदे लोकल सामान

भागलपुर की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के वक्त में लोकल ही सामान खरीदें। भागलपुर की सिल्की साड़ी, मंजूसा पेंटिंग और अन्य उत्पादों का जिक्र किया और कहा इनका समर्थन करें। पीएम बोले कि मिट्टी के बर्तन, दीये और खिलौने जरूर खरीदें। अगर हम मिलकर कोशिश करेंगे तो बिहार आत्मनिर्भर बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी अपने कई कार्यक्रम में बिहार की काफी चीज़ों का जिक्र करते आए हैं। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मधुबनी की पेंटिंग और उसके डिजाइन के बनाए जा रहे मास्क की काफी तारीफ की थी।

पीएम मोदी ने जनता से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि नीतीश जी की अगुवाई में भाजपा, जेडीयू, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी के गठबंधन के पक्ष में बिहार का मत स्पष्ट है, मैं जहां गया जो मिजाज देख रहा हूं, बिहार की जनता नीतीश जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है। बिहार के लोग ये ठान चुके हैं कि एनडीए को फिर जिताना जरूरी है, ज़रूरी इसलिए ताकि बिहार प्रगति के जिस पथ पर चल रहा है, उसकी गति और तेज़ हो, ज़रूरी इसलिए है, ताकि देश को सशक्त करने के लिए जो फैसले लिए गए हैं, वो बिहार में भी तेजी से लागू हों।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बिहार को याद दिलाया 90 का दशक, कहा- नीतीश राज में बन रहा नया बिहार

पीएम मोदी ने भागलपुर की जनसभा में भी जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाया। विरोधियों को आड़े हताहों लेते हुए उन्होंने कहा कि NDA के विरोध में आज जो लोग खड़े हैं, वो देशहित के हर फैसले का विरोध कर रहे हैं, जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने का फैसला हो, ये लोग विरोध में हैं, तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को नए अधिकार देना हो, ये लोग विरोध में हैं। भारत की जांबाज सेना आतंकियों पर कोई कार्रवाई करे,  सदहद पर तिरंगे की शान बढ़ाए, ये लोग विरोध में हैं। सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने को कहे, ये लोग विरोध में हैं। राष्ट्रहित में कोई भी, कुछ भी फैसला ले, ये लोग विरोध में हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार के चुनावी दंगल में पीएम मोदी की हुई एंट्री, जमकर की लालू परिवार की फजीहत

भागलपुर की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के वक्त में लोकल ही सामान खरीदें। भागलपुर की सिल्की साड़ी, मंजूसा पेंटिंग और अन्य उत्पादों का जिक्र किया और कहा इनका समर्थन करें। पीएम बोले कि मिट्टी के बर्तन, दीये और खिलौने जरूर खरीदें। अगर हम मिलकर कोशिश करेंगे तो बिहार आत्मनिर्भर बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी अपने कई कार्यक्रम में बिहार की काफी चीज़ों का जिक्र करते आए हैं। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मधुबनी की पेंटिंग और उसके डिजाइन के बनाए जा रहे मास्क की काफी तारीफ की थी।