पीएम मोदी ने आज किया संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार यानी की 12 अगस्त को सागर जिले के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर के भूमि पूजन का आयोजन किया। पीएम मोदी ने इस मंदिर की आधार शिला रखी। उस दौरान पीएम मोदी ने तकरीबन 20641 गांवों की मट्टी का उपयोग किया और 313 नदियों के पवित्र जल को भी शामिल किया। यह एक भव्य मंदिर होगा, जिसका निर्माण करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है।

आपको बता दे, प्रधानमंत्री मोदी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ढाना ग्राम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मंदिर का निर्माण महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल के रूप में किया जा रहा है, जिससे यह स्थल धार्मिक परंपराओं का हिस्सा बनेगा।

यह भी पढ़े : सारा अली खान ने रीमेक फिल्में करने से किया इनकार, आखिर क्या है वजह ?