कूचबिहार हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने भरी हुंकार, ममता को दिया तगड़ा अल्टीमेटम

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ललकार सुनाई थी। पीएम मोदी की इस ललकार के साथ ही जय श्रीराम के नारों से पूरा सिलीगुड़ी गूंज उठा। दरअसल, पीएम मोदी ने शनिवार को सिलीगुड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में पीएम मोदी ने कूचबिहार में हुई उस हिंसक घटना का भी जिक्र किया, जिसमें सुरक्षा बल की गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।  

मोदी ने जनसभा में उठाया कूचबिहार हिंसा का मुद्दा

कूचबिहार की हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम ममता को घेरा। उन्होंने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ, वो बहुत दुखद है। बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है। पीएम ने ये भी कहा कि ये हिंसा दीदी की रक्षा नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा, अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं। दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी। मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बंगाल चुनाव का चौथा चरण, चार की मौत,चार घायल

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, ये हिंसा, लोगों को सुरक्षा बलों पर आक्रमण करने के उकसाने के तरीके, चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने के तरीके आपको नहीं बचा पाएंगे। आपके 10 साल के कुकर्मों से ये हिंसा अपकी रक्षा नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि बंगाल में दशकों से जिस तरह का राजनीतिक वातावरण बना दिया गया है, वो बदलने का समय आ गया है। अब तोलाबाज मुक्त बंगाल बनेगा, अब सिंडिकेट मुक्त बंगाल बनेगा, अब कटमनी मुक्त बंगाल बनेगा।