वैसे तो भारतीय सेना समय समय पर पाकिस्तान को करारा जवाब देती रहती है, लेकिन इस बार भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं। दरअसल, भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान की उस ऑनलाइन मीटिंग को हैक कर लिया जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी। केवल इतना ही नहीं, भारतीय हैकर्स ने इस ऑनलाइन मीटिंग को हैक कर जय श्रीराम के नारे भी लगाए। इसका वीडियो @reddy2002_varun अकाउंट द्वारा ट्वीट किया गया है ।
ऑनलाइन मीटिंग के दौरान बजने लगे जय श्रीराम के नारे
मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन हुआ था। इस मीटिंग में पाकिस्तान के कई उच्चाधिकायों के साथ-साथ अन्य देशों के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे। इस मीटिंग के दौरान लोग उस वक्त स्तब्ध रह गए, जब अचानक जय श्रीराम के नारे वाले गाने बजने लगे। यह गाने वेबिनार आयोजित करने वाले डॉ। वलीद मलिक की ओर से बज रहे थे।

पाकिस्तान के उच्चाधिकारियों ने तुरंत वलीद मलिक को जय श्रीराम के नारे वाला गाना बंद करने का आदेश दिया, लेकिन इसके बावजूद यह गाना काफी देर तक बजता रहा। नारे के बीच-बीच में ‘हम भारतीय हैं’, ‘रोते रहो’ की आवाजें आती रहीं।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई, पीएम मोदी ने जताया दुःख
इसके बाद डॉ. वलीद ने कहा कि वह इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं। मीटिंग के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑनलाइन मीटिंग जूम पर हो रही थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine