पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर आया उछाल, जाने क्या रहा आपके शहर का भाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी बुधवार को भी जारी रही। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 61 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचने से घरेलू बाजार में भी ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं।

सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 30 पैसे और 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। जिसके बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 87.60 रुपये और डीजल 77.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि मुंबई में पेट्रोल 94.12 रुपये और डीजल 84.63 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: इस बार वैलेंटाइन डे पर महंगा पड़ेगा इश्क का इज़हार, चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

कोलकाता में पेट्रोल 81.31 रुपये और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 82.90 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस साल अभी तक पेट्रोल 3.89 रुपये और डीजल 3.86 रुपये महंगा हो चुका है।