जीमेल का पासवर्ड भूलने पर व्यक्ति ने उठाया बड़ा कदम,गूगल के CEO को लगा झटका

कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आप अपने जीमेल का पासवर्ड भूल गए होंगे। ऐसे में आप हम नार्मल लोग दोबारा लॉगिन करने के लिए अपनी G-Mail ID का पासवर्ड फॉरगॉट पासवर्ड के ऑप्शन से रीसेट कर लेते हैं, लेकिन क्या अपने कभी ऐसे किसी व्यक्ति को देखा है, जिसने अपना पासवर्ड भूलने पर सीधे गूगल कंपनी के CEO सुंदर पिचई से ही संपर्क किया हो। आपको यह बात सुनकर जरूर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह एक सच्चा किस्सा है।

Google के CEO से किया सीधा संपर्क :

दरअसल, यदि कोई व्यक्ति अपना G-Mail या कोई भी अकाउंट का डिजिटल लॉगिन का पासवर्ड भूल जाता है तो उसके लिए फॉरगॉट पासवर्ड के द्वारा पासवर्ड रिसेट करने का विकल्प दिया गया है। इसके बावजूद भी एक शख्स जो अपनी G-Mail ID का पासवर्ड भूल गया था। वो यह प्रॉब्लम लेकर सीधे Google कंपनी के CEO सुंदर पिचई के पास पहुंच गया। जी हां, आपको यह सुनकर बहुत आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह खबर बिलकुल सच है। बता दें, ऐसा तब हुआ जब सुंदर पिचई ने कोरोना महामारी के भारत पर तेजी से बढ़ रहे प्रकोप के बीच भारत की मदद करने का ऐलान किया। उन्होंने इस मामले में जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया था। इसी ट्वीट पर व्यक्ति ने मदद मांग ली।

व्यक्ति ने ट्वीट कर मांगी मदद :

बताते चलें, Google कंपनी के CEO सुंदर पिचई ने भारत की मदद के लिए जो ट्वीट किया था उसपर एक ‘Madhan67966174’ नाम की प्रोफाइल से पिचई के ट्वीट पर पासवर्ड के संबंध में मदद की मांग की है। बता दें, इस व्यक्ति का नाम मदन है, उसने ट्वीट कर लिखा ‘हैलो सर, आप कैसे हैं। मुझे जीमेल आईडी पासवर्ड में एक मदद चाहिए। मैं यह भूल गया हूं कि पासवर्ड रीसेट कैसे करते हैं। प्लीज मदद करें।’ हालांकि, मदन के द्वारा किए गए ट्वीट पर तुरंत ही अन्य कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया देने शुरू कर दिया। इस ट्वीट के सामने आते ही अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी कमान संभाल ली है. लोग लगातार इस ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना से जारी जंग में आगे आए अजय देवगन, कोविड ICU बनाने में की मदद

गौरतलब है कि, भारत में कोरोना का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है ऐसे में दुनियाभर में बहुचर्चित आईटी कंपनी Google ने भारत की मदद के हाथ आगे बढ़ाये है।