योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, गाड़ी से उतारकर कीचड़ में चलवाया

यूपी विधानसभा चुनाव के पूर्व योगी सरकार के मंत्रियों को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख अपने ही विधानसभा क्षेत्र में लोगों की नाराजगी का शिकार हो गए। नाराज लोगों ने राज्यमंत्री के काफिले को रुकवाकर उन्हें कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चलवाया। बलदेव सिंह औलख बिलासपुर तहसील के सीएचसी में ऑक्सीजन सिलेंडर फिलिग सेंटर का उद्घाटन करने जा रहे थे।

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। बिलासपुर सीएचसी और बिलासपुर मंडी को जाने वाला रास्ता काफी समय से खराब है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका बिलासपुर से की, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। बरसात में तो लोगों का पैदल निकलना भी दूभर हो गया है।

इसी जर्जर मार्ग से प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख सीएचसी में बनकर तैयार ऑक्सीजन सिलेंडर फिलिग सेंटर का उद्घाटन करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और गाड़ी से उतारकर कीचड़ में पैदल चलवाया, ताकि मंत्री जी को अपने क्षेत्र की हक़ीक़त का पता चल सके। इसके बाद राज्य मंत्री उदघाटन कार्यक्रम में गए।

राजस्थान में बिजली संकट गहराया, वसुंधरा राजे ने बताया कांग्रेस सरकार का कुप्रबंधन

विधानसभा चुनाव के पहले इस तरह की घटना से राज्य मंत्री को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने उद्घाटन समारोह में मंच से ही नगर पालिका के ईओ का नाम लिए बगैर जमकर खरी-खोटी सुनाई।