पापा आमिर खान के कोच पर आया बेटी इरा का दिल, इस तरह किया प्यार का इजहार

फरवरी महीने के आते ही प्यार का महीना आ जाता है, हर कोई अपने चाहने वालों से नए वादे और अपने इश्क का इजहार एक अलग ही अंदाज में करता है। इन वैलेंटाइन वीक में खबरें आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान को अपने ही पापा के फिटनेस कोच से प्यार हो गया है। इरा खान ने बॉलीवुड में एंट्री नहीं की है, लेकिन पॉपुलर स्टार किड्स में एक है। उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है। एक बार फिर इरा खान चर्चाओं में है।

दरअसल, वेलेंटाइन के मौके पर इरा खान ने अपने प्यार का खुल्लम-खुल्ला इजहार किया है। अपने पोस्ट के जरिए इरा ने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ अपने रिलेशनशिप से खुलासा किया है। वैलेंटाइन डे वीक के प्रॉमिस डे पर इरा ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में इरा और नुपुर की कई फोटोज है। इरा नुपुर आंखों में आंखें डालकर उन्हें प्यार से देख रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा- ‘तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना.. मेरे लिए सम्मान की बात है।’ इरा ने पोस्ट में नुपुर को ड्रीम ब्वॉय बताया। वहीं दूसरी फोटो में इरा और नुपुर मैचिंग ड्रेस में नजर आ रहे है। तो तीसरी फोटो में दोनों हरियाली के बीच अपना कीमती समय बिता रहे है।

यह भी पढ़ें: पोर्न वीडियो रैकेट में सामने आया शिल्पा शेट्टी के पति का नाम, लगे कई गंभीर आरोप

आपको बता दें कि हाल ही में इरा और नुपुर आमिर खान के महाबलेश्वरम फार्महाउस पर छुट्टियां मनाने भी गए थे। खबर है कि इरा ने नुपुर को अपनी मम्मी रीना दत्ता से भी मिलवाया है। दिसंबर 2019 में म्यूजिक कंपोजर मिशाल कृपलानी से ब्रेकअप होने के बाद इरा और नुपुर दोनों करीब आए। बताया जा रहा है कि इरा को लॉकडाउन के दौरान नुपुर शिखरे से इश्क हुआ था। लेकिन रिलेशनशिप की खबरें पिछले साल अक्टूबर से सामने आने लगी, जब इरा ने उनके नाम का टैटू बनवाया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...