एलओसी के नजदीक इस क्षेत्र में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

आतंकियों की घुसपैठ नाकाम रहने व उनके मारे जाने से पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है। जम्मू संभाग में अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी करने के साथ ही भारतीय क्षेत्र में अपने ड्रोन भेज रहा है। बीते 36 घंटों के दौरान भारतीय सीमा में चार बार पाकिस्तानी ड्रोन घुसे और वापस चले गए।

रविवार को भी पुंछ के मेंढर सेक्टर में एलओसी के नजदीक एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया जिसे भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराने की कोशिश पर वापिस भागने में कामयाब रहा। इसके बाद सेना और पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ शुरू कर दिया है। इससे पहले शनिवार को पुंछ जिले की मेंढर तहसील के बसूनी गोल्द गांव में एक ड्रोन को देखा गया था जो भारतीय क्षेत्र में काफी भीतर तक आ गया था।

एसएसपी पुंछ के अनुसार पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है और पता लगाया जा रहा है कहीं ड्रोन के माध्यम से क्षेत्र में हथियार तो नहीं गिराए गए हैं। कुछ समय पहले राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में ड्रोन के माध्यम से हथियार गिराए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: लव जिहाद कानून पर भड़के ओवैसी, कहा- कानून लाने वाले पहले संविधान को पढ़ें

शनिवार शाम अतंरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ जिले के सीमावर्ती रामगढ़ इलाके में भी पाकिस्तानी ड्रोन 300 से 500 मीटर तक अंदर घुस आया था। गत शुक्रवार को सांबा सेक्टर के सीमावर्ती गांव चक्क फकीरा में भी पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी। बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने जम्मू के आरएसपुरा के अरनिया सब सेक्टर में ड्रोन से हेरोइन और दो पिस्तौल की खेप फेंकी थी।